बिहार: भाकपा (माले) ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को बताया ‘बुलडोजर राज’, पटना में दिया धरना

0
10

पटना, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में नई सरकार बनते ही राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण के नाम पर दलितों, गरीबों एवं छोटे व्यवसायियों और फुटपाथ दुकानदारों पर चल रहे बुलडोजर के खिलाफ बुधवार को भाकपा (माले) और व्यवसायी महासंघ के बैनर से पूरे राज्य में प्रतिवाद का आयोजन किया गया।

पटना में विधानसभा के समक्ष गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना का आयोजन किया गया। इसके अलावा आरा, बक्सर, गया, दरभंगा, बेगूसराय, नवादा, जहानाबाद, सिवान, अरवल, मोतिहारी आदि जिलों में भी मार्च निकाले गए और सरकार को चेतावनी दी गई कि वह अविलंब बुलडोजर पर रोक लगाए।

पटना के धरने में पूर्व विधायक महबूब आलम, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, एमएलसी शशि यादव, काराकाट विधायक अरुण सिंह, और दिव्या गौतम सहित कई नेताओं ने धरना को संबोधित किया। महबूब आलम ने कहा कि बिहार की सरकार में अब भाजपा का वर्चस्व है। सम्राट चौधरी ने गृह मंत्रालय का पद संभालते ही आम लोगों पर बुलडोजर चलवा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब बुलडोजर पर रोक लगाए और सभी जरूरतमंदों के लिए आवास की व्यवस्था करे।

विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि चुनाव के पहले 10 हजार का घूस दिया गया और अब बुलडोजर से हमला हो रहा है। हम इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। बिहार के गरीब अपने अधिकारों के लिए और भी लंबी लड़ाई लड़ेंगे।

एमएलसी शशि यादव ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा, जदयू चुनाव जीतने से अहंकार में न रहे। उसने महिलाओं को झांसा देकर इस चुनाव को हड़पा है। उन्हें दलितों-गरीबों पर बुलडोजर चलाने का लाइसेंस नहीं मिल गया है। पूरा बिहार इसका जोरदार प्रतिवाद करेगा। दीघा विधानसभा से प्रत्याशी रही दिव्या गौतम ने कहा कि बुधवार को पटना शहर में अतिक्रमण के नाम पर हर जगह शहरी गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। चुनाव समाप्त होते ही भाजपा, जदयू वाले अपने असली रंग में आ चुके हैं। हम चुनाव भले हार गए हों, जनता के मुद्दों पर लड़ाई जारी रखेंगे।