पटना, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद एवं कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने शनिवार को कहा कि यह बहुमत नीतीश कुमार का है और मैं उन्हें बधाई दूंगा।
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिला है। यह बहुमत मेरे समझ से बाहर है। मैं बिहार की जनता का सम्मान ही करूंगा। विकास की चीजों को खत्म कर महिलाओं को पैसा दिया गया। वे पैसे से जनता का वोट खरीद रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं उनसे पूछ रहा हूं कि वे दो लाख रुपए कहां से देंगे। स्वास्थ्य और एजुकेशन पर क्या काम करेंगे? पलायन पर क्या काम करेंगे? चीनी मिल कैसे बनाएंगे? अब वे बंदरबांट करेंगे। वे कह रहे हैं कि उन्होंने पैसे डाले इसलिए उन्हें वोट मिला।”
पप्पू यादव ने कहा, “जो मीडिया प्रशांत किशोर को 12-13 प्रतिशत वोट मिलते हुए दिखा रहा था, मैं उन मीडिया से पूछना चाहता हूं कि प्रशांत किशोर की कथा और गाथा गाने वाली मीडिया उन्हें भूलकर पीएम मोदी की गाथा क्यों गाने लगी?”
उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई देते हुए कहा, “यह बहुमत नीतीश कुमार का है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट पड़ा है। नीतीश कुमार बिहार के आम आदमी हैं। लोग उनका आदर, सम्मान और इज्जत करते हैं। नीतीश कुमार के सामने अभी भी कोई नहीं है। हम लोगों ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा।”
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को सामने आए। 243 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ रही। वहीं प्रदेश की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 25 सीटें मिली।
बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण में, 6 नवंबर को, 121 सीटों के लिए वोटिंग हुई। दूसरे चरण में, 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोटिंग हुई। वहीं 14 नवंबर को नतीजे आए।

