बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल की विपक्ष को नसीहत: छात्रा की मौत पर राजनीतिक रोटी नहीं सेंके

0
5

पटना, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब तूल पकड़ चुका है। विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है।

इस बीच, बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने रविवार को विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष छात्रा की मौत पर राजनीतिक रोटी नहीं सेंके। मीडिया से बातचीत में बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि छात्रा की मौत पर कुछ नेता या विपक्ष के लोग राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं, इससे बाज आएं। इस तरह की घटना में राजनीतिक रोटी नहीं सेंके।

उन्होंने कहा, “बिहार सरकार ने इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जो भी दोषी होगा, उस अपराधी को कानून के राज में ढूंढकर निकालकर सजा दिलाई जाएगी। अभी सब कुछ जांच के दायरे में है और जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

भाजपा नेता ने आगे कहा कि जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में फास्ट ट्रायल की भी व्यवस्था है। इसलिए एसआईटी की जांच के बाद उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए। जो इस घटना को लेकर राजनीति करना चाहते हैं, वे ऐसा न करें।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मृतक छात्रा के परिजनों के साथ पटना के एसएसपी से मुलाकात की थी। उसके बाद सांसद पप्पू यादव भी उस अस्पताल में पहुंचे थे जहाँ छात्रा का इलाज हुआ था। इधर, तेजस्वी यादव ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

बता दें कि पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में बीते दिनों नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा कमरे में बेहोश पाई गई थी। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी बीते रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला बताया।

हालांकि, परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके साथ हॉस्टल में यौन उत्पीड़न हुआ और फिर हत्या कर दी गई। छात्रा जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। सरकार ने इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएस