बिहार की जनता को विकास चाहिए, जंगलराज कभी नहीं लौट सकता: प्रवीण खंडेलवाल

0
7

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का खुलकर समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दिन दूर नहीं जब भारत नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। सांसद खंडेलवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने बिल्कुल सही बात कही है। पहले माओवादी आतंकवाद का बोलबाला था, लेकिन मोदी सरकार ने इस पर कड़ी लगाम लगाई है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले आतंकवादी घटनाएं बहुत अधिक होती थीं और माओवादी घटनाओं का सिलसिला चलता रहता था, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा चलाए गए अभियानों के कारण अब माओवादी और आतंकवादी खुद सरेंडर कर रहे हैं।

राजद की ओर से बिहार चुनाव को लेकर हुए टिकट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ठीक ही इशारा किया है कि राजद उम्मीदवारों की सूची में शहाबुद्दीन के बेटे का नाम शामिल है। विपक्ष के लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते। उनके राज में पहले भी गुंडागर्दी का माहौल था और वे अब भी वैसा ही वातावरण बनाना चाहते हैं। लेकिन बिहार की जनता समझदार है। वह विकास को वोट देगी, न कि गुंडागर्दी करने वालों को।

उन्होंने कांग्रेस-राजद सहयोगी दलों को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए कहा कि अपराधियों को टिकट देना उनकी मजबूरी है। वे अपराधियों के चंगुल में फंसे हुए हैं। भाजपा-एनडीए ऐसे लोगों से लोहा लेती है। अगर ऐसे लोग सत्ता में आए, तो बिहार में जंगलराज दोबारा लौट आएगा।

उन्होंने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर अब खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। आम कश्मीरी, खासकर व्यापारी, अब खुद को स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं। उनके कारोबार में वृद्धि हुई है, आर्थिक गतिविधियां विस्तार ले रही हैं और पर्यटन फल-फूल रहा है। पहले कश्मीर भारत से अलग-थलग सा था, लेकिन अब यह भारत का अभिन्न अंग है। टूरिस्ट अब वहां पहुंच रहे हैं। कश्मीर में एक सकारात्मक माहौल बना है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी में रियायत देने के बाद देश के बाजार ग्राहकों से लबालब भरे हुए हैं। खरीदारी का दौर चल रहा है। आज धनतेरस है और इसका अनुमान है कि लाखों-करोड़ों रुपए का कारोबार होगा।