मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के वादों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव पर बिहार में ‘जंगलराज’ लाने का आरोप लगाया।
शाइना एनसी ने कहा, “तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने बिहार में ‘जंगलराज’ की राजनीति की है। बिहार की जनता समझदार है और उसे पता है कि कौन झूठे वादे कर रहा है और कौन सच्चा काम कर रहा है।”
शाइना एनसी ने आगे कहा कि लालू-तेजस्वी की सरकार में बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर थी और महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं।
उन्होंने सवाल उठाया, “तेजस्वी यादव नौकरी और रोजगार के वादे कर रहे हैं, लेकिन उनकी योजना और विजन कहां है? वे सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनके पास ठोस रणनीति नहीं है। बिहार की जनता ऐसे नेताओं के बहकावे में नहीं आएगी, जिनका इतिहास केवल वादों तक सीमित रहा है।”
शाइना एनसी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कौन होते हैं सरकार की आलोचना करने वाले? वे विदेश की यात्रा करते रहते हैं और फिर हमारे मेहनती प्रधानमंत्री से जवाबदेही मांगने लौट आते हैं। देश में जो विकास के काम हो रहे हैं, वो राहुल गांधी की समझ से परे लगते हैं।”
इसके अलावा, शाइना एनसी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, “किसी बाहरी व्यक्ति या किसी और को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। देश में एक निस्वार्थ सरकार और राष्ट्रवादी प्रशासन है, जो प्रगति के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। जो लोग जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं, वे अपना काम पूरी लगन और दृढ़ता से कर रहे हैं।”