बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही : रामदास आठवले

0
5

छत्रपति संभाजीनगर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो गई। इस चुनाव में जदयू और भाजपा में से कोई बड़ा भाई नहीं होगा, बल्कि दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे।

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।

उन्होंने साफ कहा कि बिहार में उनकी पार्टी की स्थिति उतनी मजबूत नहीं है, इसलिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एनडीए के उम्मीदवारों को समर्थन देगी। इस बार फिर से बिहार की जनता एनडीए को ही चुनेगी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ पर बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आठवले ने कहा, “वोट चोरी नहीं हुई है। अगर किसी को लगता है कि वोट चोरी हुई है तो सबूत के साथ बात करनी चाहिए। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को भी काफी सीटें मिली थीं, तब हमने यह नहीं कहा था कि उन्होंने वोट चोरी की है।”

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को संविधान को लेकर गलत चर्चा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे जनता में भ्रम फैलता है और नुकसान भी होता है।

आठवले ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से दुर्व्यवहार पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और हमलावर पर एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। सीजेआई संवैधानिक पद पर हैं और दलित समाज से आते हैं, ऐसे व्यक्ति पर हमला करना गंभीर पाप है।

आठवले ने दोहराया कि बिहार में एनडीए की जीत तय है और मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ही फिर से सत्ता में लौटेंगे। बिहार की जनता विपक्ष की सच्चाई जान चुकी है और उनके बहकावे में नहीं आने वाली है।