पटना, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी। पार्टी ने इस सूची में 47 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि सुभासपा बिहार में कुल 153 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, “आज हमने पहली सूची जारी कर दी है। आगे की सूचियां जल्द जारी की जाएंगी।”
अरविंद राजभर ने स्पष्ट किया कि पार्टी ने पहले एनडीए के साथ तालमेल बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन बातचीत के अभाव में यह संभव नहीं हो सका। उन्होंने कहा, “हमने पहले भी कहा था कि हम अपनी तरफ से किसी तरह की गलती नहीं चाहते, जिससे एनडीए में किसी प्रकार की कोई टूट हो। उत्तर प्रदेश में हम एनडीए के मजबूत घटक दल हैं और हमारा प्रयास था कि बिहार में भी हम पूरी ताकत से एनडीए के साथ चुनाव लड़ें। लेकिन, एनडीए के शीर्ष नेतृत्व की ओर से संतोषजनक बातचीत न होना और कोई पहल न किए जाने के कारण हम विवश हुए।”
राजभर ने कहा कि सुभासपा 2004 से ही बिहार में सक्रिय रही है और लगातार छोटे-बड़े कार्यक्रमों और चुनावों में हिस्सा लेती रही है। हमने फैसला किया है कि अब हम बैकफुट पर नहीं जाएंगे। पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरेगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पहली सूची में शामिल उम्मीदवारों का चयन क्षेत्रीय समीकरणों, जातीय संतुलन और संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखकर किया गया है।
अरविंद राजभर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ”आज पटना में आयोजित एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की।”
राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सामाजिक न्याय, समान अधिकार और समान अवसर की लड़ाई लड़ रही है। बिहार की जनता के आशीर्वाद से पार्टी सशक्त विकल्प बनकर उभर रही है। हम समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के मार्गदर्शन में बिहार संगठन निरंतर सशक्त हुआ है और आज पार्टी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत दावेदारी के साथ मैदान में है।