अगरतला, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश पर त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के 400 से ज्यादा जवानों को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने में सहायता के लिए तैनात किया जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
त्रिपुरा गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कमांडेंट ज्योतिष्मन दासचौधरी के नेतृत्व में टीएसआर के 400 से ज्यादा जवान शुक्रवार रात एक विशेष ट्रेन से बिहार के लिए रवाना हुए और उनके रविवार रात या सोमवार सुबह पटना पहुंचने की उम्मीद है।
टीएसआर कर्मियों के साथ पांच सहायक कमांडेंट भी गए हैं।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पटना पहुंचने के बाद, चुनाव आयोग नोडल सुरक्षा अधिकारियों के परामर्श से राज्य के किसी भी जिले में टीएसआर की तैनाती का फैसला करेगा। टीएसआर के जवान बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के दौरान सुरक्षा प्रदान करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें राज्य की सभी 243 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों के लिए होगा, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को शेष 122 सीटों के लिए मतदान होगा।
त्रिपुरा का विशिष्ट बल, टीएसआर, देश के कई राज्यों में चुनावों और अन्य प्रमुख आयोजनों के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए पहले ही व्यापक प्रशंसा अर्जित कर चुका है।
टीएसआर में वर्तमान में 14 बटालियन हैं, जिनमें से अधिकांश इंडिया रिजर्व (आईआर) बटालियन हैं, जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा आवश्यकता पड़ने पर किसी भी राज्य में तैनात किया जा सकता है।
कुछ महीने पहले गृह मंत्रालय ने राज्य के लिए एक और टीएसआर बटालियन को मंजूरी दी थी। अधिकारियों सहित लगभग 2,000 कर्मियों वाली दो टीएसआर बटालियन 2019 से दिल्ली पुलिस के अधीन राष्ट्रीय राजधानी में और 2022 से छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) क्षेत्र में तैनात हैं।
दिल्ली और छत्तीसगढ़ में तैनाती के अलावा, एक टीएसआर बटालियन त्रिपुरा में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के ड्रिलिंग स्थलों को समर्पित सुरक्षा प्रदान कर रही है।
पिछले साल 19 अप्रैल से 1 जून के बीच हुए लोकसभा चुनावों के दौरान, टीएसआर कर्मियों को महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था।













