बीएमसी चुनाव: सीट बंटवारे पर महायुति में बातचीत लगभग फाइनल, भाजपा ढूंढ रही जिताऊ चेहरे

0
7

मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा नीत महायुति गठबंधन में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनावों को लेकर बातचीत लगभग फाइनल हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने जानकारी दी कि सीटों के बंटवारे पर 99 प्रतिशत बातचीत हो चुकी है। देर रात तक शत-प्रतिशत बात पूरी हो जाएगी।

भाजपा विधायक राम कदम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बीएमसी चुनावों के बारे में यह तय हुआ है कि हम गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे। हम शिवसेना और आरपीआई के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि विकास के बलबूते पर बीएमसी चुनाव में हमें जीत मिलेगी।

उम्मीदवारों को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि चुनावों को लेकर जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ भी कई बैठकें हो चुकी हैं। महत्वपूर्ण ये नहीं है कि कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है या नहीं लड़ रहा है। जरूरी बात यह है कि कौन-सा उम्मीदवार चुनाव लड़े, जिसे जनता का समर्थन मिले और वह जीत कर आए। उन्होंने कहा कि हम ऐसे उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं। इसके लिए रात्रि तक बातचीत फाइनल हो जाएगी। जल्द ही महायुति की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा भी की जाएगी।

बता दें कि बीएमसी चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर महायुति में बैठकों का दौर जारी है। लगातार दूसरे दिन बांद्रा के रंग शारदा होटल में महायुति की कोऑर्डिनेटिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। इसमें मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम, मंत्री आशीष शेलार और विधायक प्रसाद लाड व प्रवीण दरेकर भी शामिल रहे।

हालांकि, राज्य विधानसभा में महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी के अकेले चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच पार्टी ने बीएमसी चुनाव को लेकर अपनी बैठक बुलाई है।

एनसीपी नेता सुनील दत्तात्रेय तटकरे ने कहा, “पिछले तीन दिनों में अलग-अलग नेताओं के साथ मीटिंग हुई हैं। इस मीटिंग के नतीजे अजित पवार को पहले ही बता दिए गए हैं और 30 दिसंबर की शाम तक यह साफ हो जाएगा कि एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फाइनल सूची 30 सितंबर को दोपहर तीन बजे घोषित की जाएगी।”