मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मों में लगभग दो दशकों तक एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता ‘लक्ष्मीकांत बेर्डे’ हमारे बीच नहीं हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर 1954 में हुआ था।
बहुत कम उम्र में किडनी की बीमारी से उनका निधन हो गया, लेकिन जितने भी समय उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया, अपने अभिनय से लोकप्रिय चेहरा बने। उनके जन्मदिन पर राजश्री फिल्म प्रोडक्शन ने पुरानी फोटोज को पोस्ट कर उन्हें याद किया।
राजश्री फिल्म प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर लक्ष्मीकांत बेर्डे की पुरानी फोटोज शेयर की। सारी फोटोज फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के सेट से हैं, जहां वो सलमान और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के साथ दिख रहे हैं।
प्रोडक्शन हाउस ने दिग्गज एक्टर को याद कर लिखा, “लक्ष्मीकांत बेर्डे की जयंती पर उनकी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग और लाजवाब हंसी को याद करते हैं। वो हर किरदार में बेहद खूबसूरत थे, ‘हम आपके हैं कौन’ के मजेदार लल्लू प्रसाद से लेकर ‘मैंने प्यार किया’ के मनोहर तक, उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी जादुई थी।”
लक्ष्मीकांत बेर्डे को बचपन से ही अभिनय में रुचि थी और वो फिल्मों में काम करना चाहते थे। परिवार की स्थिति ऐसी थी कि उन्होंने मदद करने के लिए लॉटरी की टिकट भी बेची। उन्होंने पर्दे पर सिर्फ कॉमिक रोल ही नहीं किए बल्कि मराठी फिल्मों में कई गंभीर और संजीदा रोल भी किए थे।
उन्होंने मराठी फिल्मों के बाद हिंदी सिनेमा में कदम रखा और पहली फिल्म सूरज बड़जात्या की ‘मैंने प्यार किया’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म में मनोहर का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक कई फिल्में कीं। उन्हें 1991 में ‘साजन’ और “100 डेज”, 1992 में ‘बेटा’ और 1994 में ‘हम आपके हैं कौन’ में देखा गया। उन्होंने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया था।
सलमान खान ने एक शो में कहा था कि हमने साथ में बहुत सारी फिल्में की थीं और मुझे लगता है कि अगर वो नहीं होते तो शायद फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ हिट नहीं होती। वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।













