बीपीएल: नोआखली एक्सप्रेस की लगातार पांचवीं हार, ढाका कैपिटल्स ने 7 विकेट से रौंदा

0
14

सिलहट, 7 जनवरी (आईएएनएस)। ढाका कैपिटल्स ने नोआखली एक्सप्रेस के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 15वें मुकाबले को 7 विकेट से जीता। सीजन के 5 मुकाबले खेल चुकी नोआखली एक्सप्रेस को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।

बुधवार को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी नोआखली एक्सप्रेस निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना सकी।

इस टीम को महज 7 रन पर सौम्य सरकार (1) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद टीम ने 40 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें 24 रन का योगदान माज सदाकात ने दिया।

यहां से कप्तान हैदर अली ने मोहम्मद नबी के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंदों में 91 रन की साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हैदर अली 36 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों के साथ 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नबी ने 33 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए।

इसके जवाब में ढाका कैपिटल्स ने महज 14.1 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। इस टीम ने 14 के स्कोर तक रहमानुल्लाह गुरबाज (0) और अब्दुल्ला अल मामुन (1) का विकेट गंवा दिया था।

इसके बाद नासिर हुसैन ने इरफान सुकुर के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 59 रन की साझेदारी की। इरफान टीम के खाते में 12 रन का योगदान देकर आउट हुए।

यहां से नासिर हुसैन ने इमाद हुसैन के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। नासिर 50 गेंदों में 2 छक्कों और 14 चौकों के साथ 90 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि इमाद ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए। विपक्षी खेमे से हसन महमूद ने सर्वाधिक 2 विकेट निकाले। जहीर खान ने 1 विकेट हासिल किया।

ढाका कैपिटल्स 5 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है, जबकि नोआखली एक्सप्रेस लगातार पांचवें मुकाबले में हार के साथ सबसे निचले स्थान पर है।