बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई: गुरदासपुर में 11 किलो हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

0
7

गुरदासपुर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुरदासपुर में 11.08 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया। उसके पास से पिस्तौल, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद हुए।

15 नवंबर को बीएसएफ की इंटेलिजेंस टीम को डीबीएन रोड के गहराई वाले इलाके में संदिग्ध गतिविधि की खबर मिली। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने पाखोके महीमारा गांव के पास एक व्यक्ति को पकड़ा। वह घूमता-फिरता नजर आ रहा था।

पूछताछ में उसने बताया कि वह अमृतसर के छेहरटा का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल, उसकी मैगजीन, एक जिंदा गोली, एक मोबाइल फोन और 4,210 रुपये नकद मिले।

आगे की पूछताछ में तस्कर ने एक जगह का पता बताया। बीएसएफ जवानों ने वहां छापा मारा और एक मोटरसाइकिल बरामद की। साथ ही हेरोइन के चार बड़े पैकेट मिले, जिनका कुल वजन पैकिंग सहित 11.08 किलोग्राम था।

ये पैकेट पीले चिपकने वाले टेप से लपेटे गए थे। उन पर चमकीली स्ट्रिप्स लगी थीं और नायलॉन की रस्सी और हुक से बंधे थे। बड़े पैकेट खोलने पर अंदर से 20 छोटे पैकेट निकले, जो कई परतों वाले कपड़े और प्लास्टिक में छिपाए गए थे।

बीएसएफ ने सभी सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए थाना डीबीएन को सौंप दिया है। बीएसएफ ने अपनी मजबूत खुफिया जानकारी, सतर्क निगरानी और तेज कार्रवाई से एक बार फिर सीमा पार की नापाक साजिश को नाकाम किया।

बल ने कहा कि वह सीमाओं और आंतरिक इलाकों को किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वहीं, यह कार्रवाई पंजाब में ड्रग तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में बड़ा कदम है। बीएसएफ की इस सफलता से स्थानीय लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं।