चामराजनगर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के चामराजनगर शहर में सोमवार को श्री विद्यागणपति भक्त मंडली की ओर से आयोजित होने वाले गणपति विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने जुलूस मार्ग पर पुलिस रूट मार्च किया।
विसर्जन जुलूस के लिए हर साल की तरह इस बार भी अभूतपूर्व सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, जिसके तहत कुल 709 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस परेड ग्राउंड में इन सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद रूट मार्च शुरू हुआ।
यह रूट मार्च बी रचैया डबल रोड से होते हुए श्री भुवनेश्वरी सर्कल पहुंचा और फिर केएसआरटी स्टेशन रोड, गुंडलूपेट सर्कल, चिक्कनायकर स्ट्रीट, चिक्का अंगड़ी, डोड्डा अंगड़ी स्ट्रीट, और संथेमारहल्ली सर्कल जैसे मुख्य मार्गों से गुजरा, जहां पर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा की और उचित दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुलूस मार्ग पर पहले से लगे 117 सीसीटीवी कैमरों की पहचान की गई है, साथ ही 52 अतिरिक्त अस्थायी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जुलूस मार्ग, आसपास की सड़कों और घरों पर पैनी नजर रखने के लिए दो ड्रोन का उपयोग करके हवाई निगरानी भी शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल की तैनाती में एक एसपी, एक एएसपी, 5 डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर, 36 सब इंस्पेक्टर, 58 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 362 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 22 महिला कांस्टेबल, 11 वीडियोग्राफर, 200 होमगार्ड, 5 केएसआरपी और 6 डीएआर प्लाटून शामिल हैं, जिनकी कुल संख्या 709 है।
जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टीमें तैनात की गई हैं। विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों और एनडीआरएफ की एक इकाई को भी तैयार रखा गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. बीटी कविता ने बताया कि सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक कमांडो बल और एक नया ब्लॉक कमांडो बल भी तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, एक डॉग स्क्वायड और एक बम निरोधक दल पूरे मार्ग का निरीक्षण कर रहा है। यह व्यापक और बहु-स्तरीय सुरक्षा योजना यह सुनिश्चित करने के लिए है कि चामराजनगर का यह महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन सद्भाव और शांति के साथ संपन्न हो।