चीन में निर्दिष्ट आकार से बड़े औद्योगिक उद्यमों का मुनाफा पहले 11 महीनों में 0.1 प्रतिशत बढ़ा

0
6

बीजिंग, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 27 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से नवंबर तक, चीन में निर्दिष्ट आकार से बड़े औद्योगिक उद्यमों का कुल मुनाफा 6626.86 अरब युआन तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 0.1% की बढ़ोतरी है, जो इस साल अगस्त के बाद से लगातार चौथे महीने वृद्धि का संकेत है।

आंकड़ों से पता चलता है कि उपकरण निर्माण उद्योग ने मुनाफे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। जनवरी से नवंबर तक, इसका मुनाफा साल-दर-साल 7.7% बढ़ा, जिसने निर्दिष्ट आकार से बड़े औद्योगिक उद्यमों के मुनाफे में 2.8 प्रतिशत का योगदान दिया।

उच्च तकनीक विनिर्माण के मुनाफ़े में वृद्धि तेज हुई। जनवरी से नवंबर तक, इसका मुनाफ़ा साल-दर-साल 10.0% बढ़ा। ‘एआई+’ पहल को लागू करने से सम्बंधित उपकरण बनाने वाले उद्योग में मुनाफे में सुधार हुआ है।

कच्चे माल के विनिर्माण उद्योग में मुनाफा तेजी से बढ़ा। जनवरी से नवंबर तक, इसका मुनाफा साल-दर-साल 16.6% रहा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)