बीजिंग, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग अल्पसंख्यक जाति कार्य को बड़ा महत्व देते हैं। उन्होंने कहा था कि चीनी राष्ट्र एक ही परिवार है और एक दिल से चीनी सपना पूरा करना चाहिए। यह समग्र चीनी लोगों की समान अभिलाषा है और विभिन्न जातियों के लोगों का समान लक्ष्य भी है।
इस साल में शी ने अनेक बार अल्पसंख्यक इलाकों का दौरा किया और विभिन्न जातियों के लोगों के साथ रूबरू होकर जातीय एकता और समान विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने और समान विकास पूरा करने में एक भी जाति नहीं छूटनी चाहिए।
इस साल के 21 अगस्त को शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा पर शीत्सांग को एक बधाई पट्टिका मिली, जिस पर शी चिनफिंग ने अभिलेख लिखा कि चीनी राष्ट्र का समान समुदाय निर्मित कर सुंदर शीत्सांग का नया अध्याय लिखा जाए।
एक महीने के बाद 25 सितंबर को शिनच्यांग उइगुर स्यायत्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा पर केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल ने शिनच्यांग को ऐसी बधाई पट्टिका प्रदान की, जिस पर शी चिनफिंग ने अभिलेख लिखा कि चीनी राष्ट्र के समान समुदाय की चेतना मजबूत कर आधुनिक समाजवादी शिनच्यांग का निर्माण किया जाए। इन दो बधाई पट्टियों से जाहिर है कि शी चिनफिंग को अल्पसंख्यक क्षेत्रों पर गहरा लगाव है।
इस साल शीत्सांग के लिनची शहर के गा ला गांव के किसानों ने शी के नाम एक पत्र लिखकर गांव के विकास की स्थिति की रिपोर्ट की। शी चिनफिंग ने अपने जवाबी पत्र में कहा कि उम्मीद है कि आप लोग जातीय एकता को मजबूत कर अधिक सुखमय जीवन सृजन करेंगे और पठार पर सुंदर प्राकृतिक दृश्य की अच्छी सुरक्षा करेंगे और समृद्ध व मजबूत सीमांत क्षेत्र के निर्माण के लिए अधिक योगदान देंगे।
अब चीन चीनी आधुनिकीकऱण से शक्तिशाली देश का निर्माण कर रहा है। राष्ट्रीय पुनरोत्थान के नये अभियान में विभिन्न जातियों के लोगों की व्यापक भागीदारी और विकास की उपलब्धियों को शेयर करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

