चेन्नई: नौकरी के बदले रिश्वत घोटाले में ईडी ने तमिलनाडु पुलिस को सौंपी 232 पन्नों की रिपोर्ट

0
21

चेन्नई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु पुलिस को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखा है। इसमें राज्य के नगर प्रशासन एवं जल आपूर्ति (एमएडब्ल्यूएस) विभाग में 2,538 पदों पर भर्ती में बड़े घोटाले का आरोप लगाया गया है। यह घोटाला नौकरी के बदले पैसे से जुड़ा है।

ईडी के अनुसार, प्रभावशाली राजनेताओं और उनके करीबियों ने हर पद के लिए 25 से 35 लाख रुपए तक रिश्वत ली। यह धांधली 2024 के मध्य में हुई परीक्षा प्रक्रिया में की गई। इसके बाद अगस्त 2025 में कम से कम 150 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए।

ईडी ने पुलिस को 232 पन्नों का पूरा डोजियर सौंपा है। इसमें घोटाले की पूरी जानकारी है। प्रमुख लोगों के नाम, रिश्वत लेने का तरीका और बिचौलियों के जरिए पैसे वसूलने व देने के सबूत शामिल हैं। ये सबूत ठोस दस्तावेजों पर आधारित हैं।

ईडी के मुताबिक, यह भर्ती प्रक्रिया 2024 की शुरुआत में शुरू हुई थी, तब करीब 1.12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा में धांधली कर कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाया गया। नियुक्तियां अगस्त 2025 में भी हुईं, जो अब विवादों में हैं।

वहीं, एमएडब्ल्यूएस विभाग के सचिव ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और बिना किसी गड़बड़ी के हुई। भर्ती प्रक्रिया हर तरह से विसंगतियों से रहित रही है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की विसंगति नहीं पाई गई है। सभी नियमों का पालन किया गया है।

ईडी का कहना है कि यह मामला गंभीर है। रिश्वत के पैसे कहां गए, इसका पता लगाना जरूरी है। पुलिस अब इस डोजियर की जांच करेगी। इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच की जाएगी। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, अगर आरोप साबित हुए तो कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।