चीनी कौंसुल जनरल ने प्रसिद्ध पियानोवादक लांग लांग और मैस्ट्रो जुबिन मेहता से भेंट की

0
10

बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के मुंबई में स्थित चीनी कौंसुल जनरल छिन च्ये ने शुक्रवार को चीन के विश्वप्रसिद्ध पियानोवादक लांग लांग और भारत के सुप्रसिद्ध सिम्फनी संचालक मैस्ट्रो जुबिन मेहता से औपचारिक भेंट की।

यह मुलाकात उन दोनों कलाकारों के साथ हुई, जिन्होंने हाल ही में मुंबई के राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित एक भव्य संगीत समारोह में भाग लिया था।

चीनी कौंसुल जनरल छिन च्ये ने लांग लांग और जुबिन मेहता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और चीन-भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में उनके विशिष्ट योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन-भारत संबंध निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं, जो अत्यंत उत्साहजनक है।

छिन च्ये ने आशा व्यक्त की कि दोनों कलाकार चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना (2026–2030) के तहत उपलब्ध नए अवसरों का लाभ उठाते हुए परस्पर सहयोग और सांस्कृतिक संवाद को और सुदृढ़ करेंगे, जिससे जनस्तरीय संपर्क तथा आपसी समझ में और गहराई आएगी।

बता दें कि यह संगीत समारोह विश्वप्रसिद्ध संगीतकार जुबिन मेहता के 90वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशेष रूप से आयोजित किया गया था। इसी अवसर पर लांग लांग ने 17 वर्षों के अंतराल के बाद मुंबई में अपनी प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने अत्यधिक सराहा और खड़े होकर उनका अभिनंदन किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)