बीजिंग, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपीनी सरकारी जहाज नंबर 3002 और नंबर 3003 ने चीन सरकार की अनुमति के बिना चीन के नानशा द्वीप समूह में थ्येश्येन रीफ यानी सैंडी-के के पास जलक्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश किया।
रविवार सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर, फिलीपीनी सरकारी जहाज नंबर 3003 ने चीन की बार-बार की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए, खतरनाक तरीके से चीनी तटरक्षक जहाज नंबर 21559 के पास पहुंचा, जो सामान्य कानून प्रवर्तन कार्यों में लगा हुआ था।
इसके परिणामस्वरूप मामूली टक्कर हुई। इस घटना की जिम्मेदारी पूरी तरह से फिलीपींस की है। चीनी तटरक्षक ने कानून के अनुसार फिलीपीनी जहाजों के खिलाफ नियंत्रण उपाय किए और उन्हें दृढ़ता से बाहर निकाला। चीनी तटरक्षक ब्यूरो के प्रवक्ता ल्यू देचुन ने यह बात कही।
यह सर्वविदित है कि चीन की थ्येश्येन रीफ सहित नानशा द्वीप समूह और उसके आस-पास के जलक्षेत्रों पर निर्विवाद संप्रभुता है। फिलीपींस की कार्रवाइयों ने चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन किया है, दक्षिण चीन सागर में सभी पक्षों के आचरण घोषणापत्र का उल्लंघन किया है और दक्षिण चीन सागर में शांति एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचाया है।
चीन फिलीपींस से आग्रह करता है कि वह अपने उल्लंघन और उत्पीड़न को तुरंत बंद करे। चीनी तटरक्षक कानून के अनुसार चीन अपने अधिकार क्षेत्र वाले जलक्षेत्रों में अधिकारों की रक्षा और कानून प्रवर्तन गतिविधियां करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)