भोपाल.
आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रामकिशोर नानो कावरे ने कहा है कि बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के नागरिकों को सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य मंत्री श्री कावरे बुधवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम कोडपाटोला में विकास कार्य के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री ने कहा कि ग्राम में बनाया जाने वाला सभा मंच भव्य और आकर्षक होगा। नागरिकों को सार्वजनिक कार्यक्रम करने में अब कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों को समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। राज्य मंत्री ने स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने में सक्रिय सहयोग दे।