पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि राज्य में अगली सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बन रही है।
उनका बयान उस वक्त आया है, जब 122 सीटों पर 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं। मतदान को लेकर एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के नेताओं का दावा है कि उनके पक्ष में बंपर वोटिंग देखने को मिलेगी।
बिहार के किशनगंज में आईएएनएस से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के पक्ष में शानदार माहौल है। बिहार की जनता एनडीए की सरकार बनाने के लिए उत्साहित है। दूसरे चरण की 122 सीटों पर पहले चरण की तरह ही बंपर वोटिंग होगी।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित बिहार’ के सपने को साकार करने की गारंटी ने लोगों को आश्वस्त किया है। पहले चरण में मतदान के दौरान मतदाताओं के उत्साह ने दिखा दिया कि वे प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने तय कर लिया है कि एक बार फिर सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और पूरे बिहार में माहौल एनडीए के पक्ष में सकारात्मक और अनुकूल है।
दूसरी तरफ, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने महागठबंधन को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राजद इस बार 20 सीटें भी नहीं जीत पाएगी और महागठबंधन 40 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगा।
भाजपा सांसद ने 2010 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में गरीबों, दलितों, पिछड़ों-अतिपिछड़ों में जो उत्साह देख रहा हूं, ऐसा उत्साह 2010 में देखने को मिला था। चंपारण की 21 विधानसभा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवारों का खाता भी नहीं खुलेगा। सभी सीट पर एनडीए के उम्मीदवार जीतेंगे।
बता दें कि दूसरे चरण के लिए वोटिंग समाप्त होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

