सीएमजी ने स्पोर्ट्स ग्लोरी नाइट का आयोजन किया

0
5

बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। 22 दिसंबर को 2025 चाइना मीडिया ग्रुप यानी सीएमजी स्पोर्ट्स ग्लोरी नाइट का आयोजन पेइचिंग में किया गया।

सीएमजी के निदेशक शेन हाइश्योंग और चीनी राज्य खेल प्रशासन के निदेशक काओ जिदान ने इसमें भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष किर्स्टी कोवेंट्री ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए एक वीडियो संदेश भेजा।

कोवेंट्री ने कहा कि 2025 में चीनी एथलीटों ने अपने उत्साह, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन से बार-बार दुनिया को प्रेरित किया। ग्रीष्मकालीन खेलों से लेकर शीतकालीन खेलों तक, जन भागीदारी से लेकर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया है और अगली पीढ़ी के एथलीटों को प्रेरित करते रहेंगे। चाइना मीडिया ग्रुप और चीनी ओलंपिक समिति को धन्यवाद, जिन्होंने ओलंपिक की रोशनी को हर घर तक पहुंचाया और ओलंपिक भावना को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया।

सीएमजी स्पोर्ट्स ग्लोरी नाइट में पिछले वर्ष चीनी खेलों की उल्लेखनीय उपलब्धियों और प्रेरणादायक कहानियों की समीक्षा की गई। इस आयोजन में दिग्गज खिलाड़ियों और उभरते सितारों को एक साथ लाया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रारूपों के माध्यम से चीनी खेलों की चिरस्थायी भावना के गहन अर्थ को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)