कोनवे और मिचेल ने न्यूजीलैंड को जिम्बाब्वे पर दिलाई बड़ी बढ़त

0
12

बुलावायो, 1 अगस्त (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। पहली पारी में 158 रन की बढ़त लेने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के 31 रन पर 2 विकेट गिरा दिए हैं।

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 92 रन से की थी। कीवी टीम को पहला झटका इसी स्कोर पर लगा। यंग 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोनवे ने दूसरे विकेट के लिए हेनरी निकोलस के साथ 66 रन जोड़े। 158 के स्कोर पर कीवी टीम को दूसरा झटका निकोलस के रूप में लगा। वह 34 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र भी 2 रन बनाकर जल्द ही तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद कीवी टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। कोनवे शतक से चूक गए और 88 रन बनाकर आउट हुए।

कोनवे के अलावा डेरिल मिचेल ने बेहतरीन 80 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर कीवी टीम पहली पारी में 307 रन बना सकी और पहली पारी के आधार पर जिम्बाब्वे पर 158 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में जिम्बाब्वे 31 रन पर 2 विकेट गंवा चुका है। पारी की हार से बचने के लिए उसे अभी 127 रन की जरूरत है।

जिम्बाब्वे ने पहली पारी में मात्र 149 रन बनाए थे। मैट हेनरी ने 6 विकेट लिए थे।