दिल्ली से माता-पिता की डांट से नाराज होकर भागीं तीन लड़कियां, भोपाल में मिलीं

0
3

भोपाल, 10 जुलाई (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली से माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से भागी तीन नाबालिग लड़कियों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बरामद किया गया है। यह सफलता रेलवे के ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के चलते मिली है।

बताया गया कि भोपाल स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के अंतर्गत आरपीएफ द्वारा तीन नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर गौरवी सखी सेंटर को सुपुर्द किया गया। भोपाल स्टेशन पर सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह नियमित गश्त के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने तीन नाबालिग बालिकाओं को डरी-सहमी अवस्था में बैठे हुए पाया।

इसके बाद उन्होंने महिला आरक्षक उमा पटेल को बुलाकर बालिकाओं को सांत्वना दी और बातचीत का प्रयास किया। स्थानीय यात्रियों से पूछताछ के बावजूद बालिकाओं के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। फिर तीनों बालिकाओं को महिला आरक्षक उमा पटेल द्वारा सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट भोपाल लाया गया।

पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वे दिल्ली में अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर बिना किसी को बताए किसी अज्ञात ट्रेन में सवार होकर भोपाल आ पहुंची थीं। बालिकाओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर उनके परिजनों से संपर्क किया गया तथा पूरी स्थिति से अवगत कराया गया।

तीनों बालिकाओं का सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उन्हें गौरवी सखी सेंटर को सुपुर्द किया गया। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे परिसर में गश्त, सतर्कता और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नाबालिगों की सहायता हेतु ‘ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते’ संचालित किया जा रहा है। यात्रियों से भी उन्होंने कहा कि वे रेलवे परिसर में किसी भी संदिग्ध या असहाय बच्चे को देखकर तुरंत आरपीएफ को सूचित करें।