छत्रपति संभाजीनगर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को छत्रपति संभाजीनगर में मराठवाड़ा भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में विपक्षी नेताओं, खासकर उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला किया।
उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पहले खुद को आईने में देखना चाहिए और अपनी सरकार के दौरान किसानों के लिए किए गए कामों को याद करना चाहिए। सीएम फडणवीस ने दावा किया कि सरकार किसानों की मदद के लिए लगातार काम कर रही है। उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार के समय 20 हजार करोड़ रुपए की कर्जमाफी की घोषणा की थी, जिसे उनकी फडणवीस की सरकार ने पूरा किया है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने 16 लाख किसानों को सहायता दी है और अब 31 हजार करोड़ रुपए का नया पैकेज घोषित किया गया है, जिसका पैसा सीधे किसानों के खातों में जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत हर किसान को 12 हजार रुपए मिलेंगे, जिसमें 6 हजार रुपए राज्य सरकार और 6 हजार रुपए केंद्र सरकार देगी।
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए ऐसे मोर्चे निकाल रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि उनकी सरकार ने किसानों को कितनी मदद दी थी।
इससे पहले, फडणवीस ने जिमखाना होटल में मराठवाड़ा भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि यह बैठक आने वाले स्थानीय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों के दौरे तय किए हैं और उसी कड़ी में मराठवाड़ा के आठों जिलों के पदाधिकारी इसमें शामिल हुए हैं।