दिल्लीवासी उत्साह और ऊर्जा के साथ दीपावली का त्योहार मना सकेंगे : प्रवीण खंडेलवाल

0
5

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति दीपावली से पहले प्रदान की गई।

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि लंबे समय बाद दिल्लीवासी उत्साह और ऊर्जा के साथ दीपावली का त्योहार मना सकेंगे।

उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को इसके लिए बधाई दी और कहा कि दीपावली और पटाखे का महत्वपूर्ण संबंध है। मुख्यमंत्री ने पहल की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की अनुशंसा स्वीकार कर ग्रीन पटाखों को अनुमति दी है। इस निर्णय से न केवल लोगों में उत्साह लौटेगा, बल्कि लंबे समय से प्रभावित पटाखा कारोबारियों के जीवन में भी नई रोशनी जगेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि पटाखे चलाते समय पर्यावरण की जिम्मेदारी का भी ध्यान रखें।

इसके साथ ही सांसद ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति आज बेहद चिंताजनक है। जिसने देश पर छह से सात दशक तक शासन किया, वही पार्टी अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। आज कांग्रेस को राज्यों में क्षेत्रीय दलों की पिछलग्गू बनकर काम करना पड़ रहा है। जब तक गांधी परिवार और परिवारवाद कांग्रेस में रहेगा, उसकी स्थिति और बदतर होती जाएगी।

पश्चिम बंगाल में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए खंडेलवाल ने कहा कि यह एक गैर-जिम्मेदाराना बयान है और इससे स्पष्ट होता है कि ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, अन्यथा केंद्र सरकार को उनकी सरकार बर्खास्त कर देनी चाहिए।

वहीं, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे के बयान पर खंडेलवाल ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि वो मानसिक संतुलन खो चुके हैं।