तिंग श्युएश्यांग से मिले पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री पॉलसन

0
5

बीजिंग, 11 जुलाई (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग में 10 जुलाई को चीनी उप-प्रधानमंत्री और सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य तिंग श्युएश्यांग ने पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री और पॉलसन कोष के अध्यक्ष हेनरी मेरिट पॉलसन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच चीन-अमेरिका संबंधों और आर्थिक सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

तिंग श्युएश्यांग ने बताया कि हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई थी, जिसमें आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और साझा फायदे के सिद्धांतों पर आधारित सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी थी। उन्होंने कहा कि यह रुख चीन-अमेरिका संबंधों के स्थिर और सकारात्मक विकास के लिए लाभकारी है और इससे न केवल दोनों देशों को, बल्कि पूरी दुनिया को फायदा हो सकता है।

तिंग ने जोर देते हुए कहा कि मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच चीन स्थिरता और निश्चितता का सबसे बड़ा स्रोत बना हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका चीन के विकास को सही नजरिए से देखेगा, चीन के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं का सम्मान करेगा, और परस्पर लाभकारी तथा स्थिर आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चीन पॉलसन कोष और अमेरिकी कंपनियों का चीन में सहयोग का स्वागत करता है, ताकि वे द्विपक्षीय विश्वास और सहयोग को मजबूत करने में सकारात्मक भूमिका निभा सकें।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हेनरी पॉलसन ने कहा कि अमेरिका-चीन संबंध वैश्विक आर्थिक स्थिरता और विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आपसी संवाद और विश्वास बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि वह इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)