फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 : ‘शोले’ के 50 साल पर रमेश सिप्पी को सम्मान, अमजद खान को किया याद

0
10

मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए हैं। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में इसका जश्न मनाया गया और इस मौके पर सुपरस्टार शाहरुख खान और मशहूर निर्देशक-प्रोड्यूसर करण जौहर ने फिल्म के दिग्गज निर्देशक रमेश सिप्पी को विशेष सम्मान प्रदान किया। 

अहमदाबाद के ईकेए एरिना में शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल की मेजबानी में हुए इस समारोह में ‘शोले’ के बारे में बात करते हुए रमेश सिप्पी ने अमजद खान को भी याद किया।

रमेश सिप्पी ने कहा, “शोले के बारे में मैं क्या कहूं, सारी दुनिया ने इसे जो प्यार दिया उसके लिए मैं आभारी हूं। हाल ही में मैं टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से लौटा हूं। वहां पर इस फिल्म को दिखाया गया था। इसके प्रीमियर पर लोगों का वैसा ही रिएक्शन था, जैसा 50 साल पहले इस फिल्म को रिलीज होते हुए मैंने देखा था। इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुरी और दो लोग जो हमारे साथ नहीं हैं- संजीव कुमार और अमजद खान, इन सबके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। अमजद खान बहुत ही विनम्र और ईमानदार शख्स थे। वह बहुत ही कूल थे। ‘शोले’ मेरे दिल के बहुत करीब है।”

फिल्म के गाने ‘ये दोस्ती’ और ‘जब तक हैं जान’ मेरे दिल के बहुत करीब हैं। हेमा मालिनी यहां आने वाली थीं, लेकिन वह यहां आ नहीं पाईं। मैं इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं। फिल्मफेयर को दिल से धन्यवाद।

अपनी स्पीच के दौरान रमेश सिप्पी ने अभिनेता अमजद खान का डायलॉग “तेरा क्या होगा कालिया” भी दोहराया, जिससे दर्शक भी उत्साहित हो गए।

इस अवॉर्ड नाइट में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की धूम रही। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित 13 पुरस्कार अपने नाम किए। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ संवाद, सर्वश्रेष्ठ गीत और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत जैसी श्रेणियों में भी बाजी मारी।

अभिनय की कैटेगरी में अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टॉक) और कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार साझा किया, जबकि आलिया भट्ट ने ‘जिग्रा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स राजकुमार राव (श्रीकांत) और प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज) को उनके उल्लेखनीय अभिनय के लिए दिए गए।