रिया कपूर की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

0
18

मुंबई

बॉलीवुड फिल्मकार रिया कपूर की आने वाली फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद अब ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ बना रही है। रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में भूमि पेडनेकर शहनाज गिल कुशा कपिला और डॉली सिंह नजर आ रही है।

पोस्टर के कैप्शन में रिया कपूर ने लिखा, अच्छा प्यार, कमीनापन और कलेश साल की सबसे बड़ी चिक फ्लिक में!!!! टोरंटो में मिलते हैं! टीआईएफएफ 2023 बेबी! ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ से रिया कपूर के पति करण बुलानी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में डॉली अहलूवालिया, सुशांत दिवगिकर, अनिल कपूर, करण कुंद्रा भी अहम किरदार में नजर आएगे।