“Fleeting Feet” काव्य संग्रह का विमोचन, डॉ. ममता एक्का की कविताओं में जीवन के क्षणों की गूंज

0
11

भोपाल : 13 जुलाई / शासकीय हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल की अंग्रेज़ी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. ममता एक्का द्वारा रचित काव्य संग्रह “Fleeting Feet” का भव्य विमोचन समारोह रविवार शाम अरेरा क्लब, भोपाल में संपन्न हुआ।

पुस्तक का औपचारिक विमोचन जे. एन. कंसोटिया, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, मध्य प्रदेश शासन के कर-कमलों द्वारा किया गया। अपने वक्तव्य में उन्होंने इस संग्रह को जीवन के क्षणभंगुर लेकिन सार्थक अनुभवों की संवेदनशील प्रस्तुति बताया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस. पी. सिंह परिहार एवं बी. आर. नायडू, तथा शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता चौकसे भी उपस्थित रहीं।

पुस्तक की समीक्षात्मक प्रस्तुति डॉ. सुमंगला पटेरिया एवं डॉ. श्रुति त्रिपाठी द्वारा की गई, जिन्होंने संग्रह की भाषिक माधुर्यता और भावनात्मक गहराई की सराहना की।

कार्यक्रम में साहित्य, शिक्षा, प्रशासन और पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य अतिथि, विद्वान, छात्र और कला-प्रेमी उपस्थित रहे। डॉ. ममता एक्का ने संग्रह से कुछ चुनिंदा कविताओं का भावपूर्ण पाठ किया, जिसे श्रोताओं ने अत्यंत सराहनीय बताया।

संग्रह का प्रकाशन पोएट्री सोसाइटी ऑफ इंडिया, गुरुग्राम द्वारा किया गया है। सह-आयोजक डॉ. जे. टी. एक्का ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समकालीन साहित्यिक संवाद को नई दिशा प्रदान करते हैं।

“Fleeting Feet” अब पोएट्री सोसाइटी ऑफ इंडिया तथा Amazon, Flipkart जैसे प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और लोकप्रिय रीडिंग ऐप्स पर उपलब्ध है।