भोपाल
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने प्रदेशभर में फ्लाईओवर, सड़कों के विकास कार्य शुरु कर दिए है। भोपाल, ग्वालियर सहित पांच बड़े शहरों के लिए लोक निर्माण विभाग ने 1703 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर दिया है।
ग्वालियर शहर में महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी एबी रोड तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलीवेटेड कॉरीडोर, फ्लाय ओवर का निर्माण किया जाएगा वहीं भोपाल-इंदोर मार्ग पर भोपाल शहर मेें बैरागढ़ में लाउखेड़ी से नगर निगम विर्सजन घाट तक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके मेहरा ने विभाग के प्रमुख अभियंता को इसके लिए बजट आवंटित करते हुए काम शुरु करने के निर्देश दिए है।
केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि से ग्वालियर शहर में महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी बी रोड तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलीवेटैड कॉरीडोर, फ्लाय ओवर का निर्माण करने के लिए 926 करोड़ 21 लाख रुपए आवंटित किए गए है। राज्य योजना मद से इस राशि से काम शुरु करने के निर्देश दिए गए है। सक्षम अधिकारी द्वारा तकनीकी स्वीकृति के अनुसार निविदाएं आमंत्रित कर काम शुरु कराने के निर्देश दिए गए है।
भोपाल शहर में भ्ज्ञेपाल-इंदौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर में सीवेज पंप हाउस लाउखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए 306 करोड़ 40 लाख रुपए आवंटित किए गए है। यह काम भी शीघ्र शुरु करने को कहा गया है।
फोरलेन सहित ये तीन मार्ग भी बनेंगे
इंदौर-इच्छापुर मार्ग में ओंकारेश्वर नये बस स्टैंड तक तेरह किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क बनाने के लिए 193 करोड़ 22 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। सागर जिले में शाहपुर रंगोली गिरवर भैंसवाही हिनगनढाना भोकलपुर चौराहा के बीच 45 किलोमीटर मार्ग के निर्माण के लिए 129 करोड़ 81 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। नागौद से मैहर व्हाया सुरदहा परसमनिया रामपुर मैहर के बीच 61 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण करने के लिए 178 करोड़ 22 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। सीहोर जिले में मालीवाया से सलकनपुर नीलकछार तक 14.40 किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग के निर्माण के लिए 147 करोड़ 92 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
सभी निर्माण कार्य अगले दो माह मे शुरु होंगे- सभी कामों के लिए राशि आबंटित करते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने प्रमुख अभियंता को कहा है कि सक्षम अधिकारी से तकनीकी स्वीकृति लेकर उसके अनुसार निविदा आमंत्रित की जाए। निविदा आमंत्रित किए जाने के बाद अगले दो माह के भीतर ये सभी काम शुरु किए जाएंगे। अक्टूबर में कभी भी विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लग सकती है इसलिए ये काम उससे पहले ही शुरु कर दिए जाएंगे। राशि की स्वीकृति पहले से हो जाने और काम शुरु हो जाने के बाद आचार संहिता के दौरान भी होते रहेंगे काम।