गद्दार बिगाड़ रहे हैं शहर की हालत, मुंबई के प्रदूषण को लेकर उद्धव ठाकरे ने बोला तीखा हमला

0
5

मुंबई, 1 दिसंबर(आईएएनएस)। मुंबई में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। तमाम मुद्दे उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच शहर का बढ़ता प्रदूषण सबसे बड़ी चिंता बनकर सामने आया है। इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सरकार पर हमला बोला है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई में आज जिस तरह का प्रदूषण देखा जा रहा है, ऐसा कभी पहले नहीं हुआ था और यह हालत पिछले दो–तीन वर्षों में ही बनी है।

उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदूषण की यह स्थिति आखिर क्यों पैदा हुई? ठाकरे ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को मुंबईकरों ने चुनकर भेजा था, वे ‘खोखे’ लेकर भाग गए और अब वही गद्दार शहर की हालत बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता को ऐसे लोगों को उनकी असली जगह दिखानी होगी।

उद्धव ने दावा किया कि मुंबई का विकास शिवसेना के 25–30 वर्षों की मेहनत का परिणाम है और चुनाव प्रचार शुरू होने पर वे विकास कार्यों की पूरी सूची जनता के सामने रखेंगे।

उन्होंने पूर्व विधायक मिहिर कोटेचा और मेट्रो-4 प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर आरोप लगाए। ठाकरे ने कहा कि एलबीएस मार्ग पर सौ से ज्यादा जगहों पर प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन हुआ और यह काम महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) द्वारा किया जा रहा है, जो अब ‘गद्दारों’ के नियंत्रण में है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों का मुंबई से कोई लेना-देना नहीं है। ठाकरे ने कहा कि जिस तरह धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, उसी तरह ये लोग मुंबई के लिए हानिकारक हैं। इन्हें सिर्फ सत्ता की हवा चाहिए।

इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर तीखा हमला किया और दावा किया कि पार्टी एक बेकाबू आग में फंसने वाली है। इस दौरान कम से कम 35 विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में समा जाएंगे।

इस दौरान महाराष्ट्र सरकार पर भी तीखा हमला बोला गया। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया कि महाराष्ट्र जहां अनेक समस्याओं से जूझ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री और उनके दोनों उपमुख्यमंत्री नगर निगम चुनावों के प्रचार में व्यस्त हैं। भाजपा और शिंदे गुट आपस में तोड़फोड़ कर रहे हैं। मतदाताओं को भारी धन का लालच दिया जा रहा है और जो लोग पैसे लेते हैं, वे जाल में फंसकर जिंदाबाद के नारे लगाने को तैयार हो जाते हैं।