गौतम अदाणी ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के छात्रों को बताया ‘अनमोल रत्न’, राजकुमार हिरानी, कार्तिक आर्यन भी आए नजर

0
10

मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खास पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने भारत के युवाओं, सिनेमा और रचनात्मकता की शक्ति पर गहरा भरोसा जताया। इस पोस्ट में उन्होंने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में आयोजित एक कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे दिखे। तस्वीरों में उनके साथ फिल्म निर्माता सुभाष घई, राजकुमार हिरानी और अभिनेता कार्तिक आर्यन समेत कई नामी लोग नजर आए।

अपने कैप्शन में गौतम अदाणी ने लिखा, ”अपने देश के युवाओं के बीच होना हमेशा ऊर्जा से भरपूर होता है। खासकर जब ये युवा व्हिसलिंग वुड्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से आते हैं, तो उनकी ऊर्जा और भी प्रबल हो जाती है। सुभाष घई को धन्यवाद, जिन्होंने भारत को रचनात्मकता और जुनून का ऐसा केंद्र दिया है जहां हर कोना प्रेरणा से भरा हुआ है। राजकुमार हिरानी, जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और महावीर जैन जैसी महान हस्तियों के साथ मंच साझा करने से यह शाम और भी खास बन गई।”

कैप्शन के आखिर में उन्होंने लिखा, ”छात्रों के लिए मेरा संदेश है कि आप भारत के अनमोल रत्न हैं। अपनी भारतीयता की रोशनी से भारत की महानता का मार्ग प्रशस्त करें।”

बता दें कि गौतम अदाणी मुंबई में आयोजित व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के समारोह में शुक्रवार को शामिल हुए थे। इस मौके पर अपने भाषण में उन्होंने ‘सॉफ्ट पावर ऑफ सिनेमा’ की अहमियत पर बात की। उन्होंने कहा कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं है, बल्कि यह देश की भावना और पहचान का प्रतीक भी है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि भारत अपनी कहानी भारतीय नजरिए से दुनिया तक पहुंचाए। उनका मानना है कि अगर हम अपनी कहानी खुद नहीं बताएंगे, तो हमारी पहचान दूसरों के नजरिए से बनाई जाएगी।

गौतम अदाणी ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि आज की दुनिया में तकनीक की तेजी से बढ़ती भूमिका को समझना और उसे अपनाना कितना जरूरी है। उन्होंने खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की बात की और कहा, “एआई से डरना नहीं चाहिए, बल्कि इसे फिल्म निर्माण और कहानी कहने के नए तरीके के रूप में अपनाना चाहिए। एआई फिल्ममेकिंग का भविष्य है और यह तकनीक दुनिया भर में हमारी कहानियों को तेजी से और प्रभावशाली ढंग से पहुंचाने में मदद करेगी।”