घोस्ट हॉरर एंड हिल्स बुकचंडीगढ़, 27 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार को मुंबई के लोक भवन में ‘घोस्ट्स, हॉरर एंड हिल्स’ नामक पुस्तक का विमोचन किया।
यह पुस्तक वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद और ‘हाई ऑन कसोल’ पुस्तक के लेखक आदित्य कांत द्वारा लिखी गई है।
पुस्तक के लिए लेखक की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भले ही पुस्तक का शीर्षक रहस्यमय और डरावना लगता हो, लेकिन लेखक ने इसमें शामिल 18 कहानियों के माध्यम से समाज सेवा और सकारात्मकता का संदेश बखूबी दिया है।
भूत-प्रेतों को मानव मन की उपज बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न विषयों पर सकारात्मकता की कहानियां बुनने के लिए लेखक प्रशंसा के पात्र हैं।
संवेदनशीलता को मानव जीवन का सबसे बड़ा गुण बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह समाज में, विशेषकर युवाओं में, संवेदनशीलता की भावना को पोषित करने में सहायक होती है, जिससे सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन हो सकता है।
राज्यपाल ने कहा कि पुस्तकें सच्चे मित्र होती हैं और पढ़ने से मन को शांति और आंतरिक शक्ति मिलती है।
कोविड महामारी के दौरान अस्पताल में भर्ती रहने के अपने अनुभवों को याद करते हुए लेखक ने कहा कि जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए और आईसीयू में मृत्यु को करीब से देखते हुए भी, उनके मन में अन्य कोविड मरीजों की मदद करने की तीव्र इच्छा जागृत हुई।
उन्होंने आगे कहा कि पुस्तक में वर्णित कहानियां विभिन्न तरीकों से सहयोग की भावना और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देती हैं।
पुस्तक विमोचन समारोह में एसआरके-निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की बिजनेस मैनेजर करुणा बड़वाल, संगीतकार संजीव वधवानी और फिल्म निर्देशक राजन खोसा तथा मनोरंजन और मीडिया जगत के अन्य आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे।

