कोलकाता, 1 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता का पैसा लूट रहे हैं। मैंने इसे रोकने का संकल्प लिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा, ”तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पेश किया है, जिसे पार्टी ने राज्य प्रशासन के सक्रिय संरक्षण के साथ संस्थागत बना दिया है।”
पीएम ने कहा, “स्कूल की नौकरियों से लेकर नगर पालिकाओं तक, राशन वितरण से लेकर सीमा पर पशु तस्करी तक, हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार है। अपराधियों को संरक्षण देने के लिए भी तृणमूल को पैसा मिलता है।”
प्रधानमंत्री के मुताबिक, किसी ने भी सत्ताधारी पार्टी के नेता के आवास से नोटों के एसे बंडल जब्त होते नहीं देखा, शायद आपने सिनेमाघरों में भी इतनी बड़ी नकदी बरामदगी नहीं देखी होगी।
सत्तारूढ़ सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इसलिए केंद्रीय एजेंसियों द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के खिलाफ पश्चिम बंगाल में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि यहां तक कि मुख्यमंत्री ने खुद भी ऐसे धरनों में हिस्सा लिया। तृणमूल केवल जनता का पैसा लूटना चाहती है। लेकिन मैंने एक संकल्प भी लिया है, जो सार्वजनिक धन की इस तरह की बड़े पैमाने पर लूट को रोकना और पश्चिम बंगाल के लोगों को भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के चंगुल से मुक्त करना है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके कार्यों ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का दुश्मन नंबर 1 बना दिया है। लेकिन मैं डरा हुआ नहीं हूं। क्या मुझे उन्हें जनता का पैसा लूटने की इजाजत देनी चाहिए?
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”मैं पश्चिम बंगाल की जनता को गारंटी दे रहा हूं कि जिन लोगों ने जनता का पैसा लूटा है, उन्हें एक न एक दिन जनता को पैसा लौटाना ही होगा। मोदी पीछे हटने वाले व्यक्ति नहीं हैं। मोदी उनकी गालियों और हमलों से नहीं डरते।”