असम में 3.3 तीव्रता का आया भूकंप

0
33

गुवाहाटी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार को असम में मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

एनसीएस ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया कि भूकंप की तीव्रता 3.3 थी और भूकंप का केंद्र बोंगाईगांव में 7 किमी की गहराई पर था।

भूकंप मंगलवार सुबह 11:44 बजे आया।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी असम में भूकंप आया था। उस भूकंप का केंद्र दरांग जिले में 20 किलोमीटर की गहराई पर था। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर करीब 3.5 थी।

–आईएएनएस

एसकेपी/