जकार्ता, 12 मई (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में शनिवार को आई लावा बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई, जबकि कम से कम पांच अन्य लापता हैं। यह जानकारी स्थानीय आपदा एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन की आपातकालीन इकाई के प्रमुख फजर सुकमा ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि शनिवार शाम को मरापी ज्वालामुखी के ढलान वाले क्षेत्र में बारिश हुई, जिससे तनाह दातार और अगम के रीजेंसी में ठंडी लावा की बाढ़ आ गई।
सुकमा ने कहा, “अब हताहतों की संख्या 34 है। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। खोज और बचाव अभियान जारी है। कम से कम पांच लोग अभी भी लापता हैं।”
प्रांतीय आपदा प्रबंधन के वरिष्ठ प्रेस अधिकारी मुहर्रिंडो इदवान ने कहा कि इसके अलावा 16 घायल निवासियों का रीजेंसी के नजदीकी अस्पतालों में इलाज किया गया।
उन्होंने शिन्हुआ को बताया, “जहां तक लापता लोगों की बात है, हमने क्षेत्रों में कम से कम दो सूचना केंद्र स्थापित किए हैं। जैसे-जैसे रिपोर्ट आती रहेगी, लापता लोगों की संख्या बदल सकती है।”
उन्होंने कहा, “लावा की बाढ़ रात में आई जब लोग सो रहे थे। कई इमारतें जलमग्न हो गई हैं।”