रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, 5 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

0
37

कीव, 23 मार्च (आईएएनएस)। यूक्रेन पर रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमले में लगभग 26 अन्य लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, ”रूस ने मिसाइलों से दक्षिणी जापोरिजिया क्षेत्र में यूक्रेन के सबसे बड़े हाइड्रोइलेक्ट्रिक स्टेशन निप्रोहेस को निशाना बनाया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी खमेलनित्सकी क्षेत्र में दो लोग मारे गए और 11 घायल हो गए। हमले से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

हवाई हमले को यूक्रेनी अधिकारियों ने देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया, जिससे 100 से अधिक इमारतों और ऊर्जा (एनर्जी) सुविधाओं को नुकसान पहुंचा।

इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि रूसी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन में ऊर्जा और सैन्य सुविधाओं पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए।