लंदन, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ ‘द ओवल’ में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम का सपोर्ट करने पहुंचे।
टेलीविजन कैमरों ने रोहित को मैदान पर आते हुए कैद कर लिया और बाद में उन्हें शुरुआती सत्र के दौरान अपनी टीम की बल्लेबाजी देखते हुए दिखाया।
रोहित पर कैमरे की नजर पहले सत्र के अंत में गई। उन्हें देखते ही ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने ऑन एयर कहा, “आज सुबह उन्होंने जो देखा है, उससे वह बहुत खुश होंगे।”
इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद यह पहली बार है, जब रोहित किसी टेस्ट मैच के स्टैंड में नजर आए। रोहित के साथ मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी भी मौजूद थे।
7 मई को, रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
रोहित ने 24 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया, जिसमें से 12 में जीत और 9 में हार मिली।
रोहित ने टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 66 पारियों में 42.81 की शानदार औसत से रन बनाए, जिसमें नौ शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।
इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 में बतौर कप्तान भारतीय टीम को चैंपियन बनाने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
रोहित शर्मा भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखे थे, जिसमें टीम इंडिया चैंपियन रही थी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 19 अक्टूबर को पर्थ में शुरू होगी। दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।