ब्राज़ील में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप

0
110

ब्रासीलिया, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि ब्राजील के तारौआका से 123 किमी उत्तर-पश्चिम में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया।

शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार, साढ़े नौ बजे इस क्षेत्र में आए भूकंप का केंद्र 7.32 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 71.51 डिग्री पश्चिम देशांतर पर था।

इसकी गहराई 628.8 किमी थी।

अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

–आईएएनएस

एसकेपी/