संजय सिंह ने सूरत सीट पर जीत को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

0
22

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने हाल ही में गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र में निर्विरोध जीत पर गुरुवार को भाजपा पर हमला बोला।

आप नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह जीत ‘ऑपरेशन लोटस रणनीति का स्पष्ट प्रदर्शन’ है जिसे भाजपा पिछले एक दशक से अपना रही है।”

उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ शुरुआती चरण है, जो भाजपा के राजनीतिक पैंतरेबाजी के बारे में उनकी आशंका को दर्शाता है।

संजय सिंह की टिप्पणी कई विपक्षी उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने और एक उम्मीदवार को अयोग्य ठहराने के बाद सूरत सीट पर भाजपा के विजयी होने के बाद आई है।

आप नेता संजय सिंह ने आगे कहा कि नागरिकों को चुनाव में हिस्सा लेने के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सूरत में बिना किसी मुकाबले की जीत एक परेशान करने वाले ट्रेंड का संकेत देती है।