मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन ने बुधवार को ऐलान किया कि वे दोनों साथ मिलकर मुंबई के पी-नॉर्थ और एम-वेस्ट वार्ड्स के 74 बीएमसी स्कूलों में लाइब्रेरी डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम लागू करने जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के तहत मराठी, हिंदी और अंग्रजी माध्यम के बीएमसी स्कूलों को 12,000 किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य लाइब्रेरी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के प्रस्तुतिकरण, उच्चारण और संचार कौशल को बढ़ाना है। यह प्रोजेक्ट स्कूलों के भीतर ‘रीडिंग क्लब’ गतिविधियों के कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करेगी।
अदाणी फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा कि बीएमसी स्कूलों में कई छात्र आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि से आते हैं। लाइब्रेरी शैक्षिक सामग्री और संसाधनों तक मुफ्त पहुंच प्रदान करके इस अंतर को पाटने में मदद करती हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि किताबों की उपलब्धता में कमी से पढ़ने की आवृत्ति और साहित्य के साथ समग्र जुड़ाव में काफी कमी आ सकती है।
इस कदम से छात्रों को सफल होने के लिए आवश्यक साधन मिलेंगे और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन, संज्ञानात्मक विकास और समग्र विकास में सुधार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा छात्रों में पढ़ने की रुचि बढ़ेगी।
इस पहल से करीब 25,000 छात्रों को लाभ होगा।
कुरार 2 हिंदी मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल राजेश सिंह ने कहा, “उत्थान सीएसआर प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में, हमने अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन से छात्रों की शब्दावली सुधारने के लिए लाइब्रेरी प्रोजेक्ट में सहायता करने का अनुरोध किया था।”
उन्होंने आगे कहा कि “किताबें न केवल छात्रों को अपनी शब्दावली बढ़ाने में मदद करेंगी, बल्कि उनके सुनने, बोलने, पढ़ने और लिखने के कौशल को भी बेहतर बनाएंगी।”
रानी सती मार्ग, मलाड ईस्ट में पढ़ने वाले छठी कक्षा के छात्र प्रतीक राजकुमार ने कहा कि “मैं अपनी लाइब्रेरी में इन नई पुस्तकों को पाकर बहुत खुश हूं! इससे हमें पढ़ने और नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा।”