अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आए वरुण धवन, बोले- ‘एक एक्टर ही जिम्मेदार कैसे’

0
11

हैदराबाद, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से जुड़ा अभिनेता वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘पुष्पा’ स्टार का समर्थन करते नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वरुण धवन संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में अभिनेता कहते नजर आ रहे हैं, “प्रोटोकॉल ऐसी चीज नहीं है, जिसे कोई अभिनेता केवल खुद पर ले सकता है। हम अपने आस-पास के लोगों को केवल इस बारे में बता सकते हैं। सिनेपोलिस थिएटर ने यहां बहुत अच्छी व्यवस्था की है और हम इसके लिए उनके आभारी हैं। मुझे गलत मत समझिए, हैदराबाद में जो घटना हुई, वह बहुत दर्दनाक है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे उसके लिए बहुत दुख है और मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। लेकिन, मुझे लगता है कि दोष केवल एक व्यक्ति पर नहीं डाला जा सकता। एक एक्टर ही इसके लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता है।”

अल्लू अर्जुन को उनकी हालिया रिलीज ‘पुष्पा 2 : द रूल’ की प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ और उसमें 35 वर्षीय महिला (रेवती) की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। भगदड़ में रेवती का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने संध्या थिएटर के मालिक और उसके दो कर्मचारियों को भी उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया था।