जम्मू, 16 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने कहा, “व्यक्ति को शुक्रवार देर रात एलओसी के नौशेरा सेक्टर में पकड़ा गया।”
उन्होंने कहा, उसे पास के एक सैन्य शिविर में ले जाया गया जहां पूछताछ चल रही है।
पकड़े गए व्यक्ति के पास से कोई हथियार बरामद हुआ या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।