एक इमोशनल नोट में आयुष्मान खुराना ने कहा, पिता के बिना यह पहली महाशिवरात्रि

0
78

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने महाशिवरात्रि के मौके पर एक इमोशनल नोट लिखा है। पिता के बिना एक्टर की यह पहली शिवरात्रि है।

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर भगवान शिव को समर्पित एक भजन गाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया।

वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ”महाशिवरात्रि हमेशा हमारे घर में एक पारिवारिक आयोजन रहा है। मम्मी-पापा, अपारशक्ति खुराना और मैं बचपन में हर साल सेक्टर-6 पंचकुला मंदिर जाते थे। पिछले साल जब मेरे पिता को गंभीर बीमारी का पता चला, तब भी भगवान शिव के प्रबल शिष्य होने के कारण उनमें शिवरात्रि के दौरान अकेले मंदिर जाने का साहस था।”

एक्टर ने कहा, “उनके बिना यह हमारी पहली शिवरात्रि है।” आयुष्मान के पिता प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित पी. खुराना थे। उनका पिछले साल मई में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था।

एक्टर ने कहा, ”अपने अंतिम दिनों के दौरान, उन्होंने मुझसे इस भजन की प्रस्तुति उन्हें भेजने का अनुरोध किया था। जब भी पापा ये सुनते थे तो कहते थे कि बेटा आपकी आवाज में ये बहुत अच्छा लगेगा।”

बता दें कि आयुष्मान खुराना को आखिरी बार ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था।