कालकाजी मंदिर हादसे पर सिंगर बी प्राक ने जताया दुख कहा, ‘जीवन से बढ़कर कुछ नहीं

0
50

मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार रात ‘कीर्तन’ मंच ढह गया। इस पर मशहूर सिंगर बी प्राक भजन गा रहे थे। उनके भजन सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे थे। इस हादसे में 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, पिछले 26 सालों से चली आ रही परंपरा के तहत, शनिवार को माता जागरण का आयोजन महंत परिसर में किया गया था।

बी प्राक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सुरक्षा बनाए रखने के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, “प्रबंधन ने लोगों को समझाया कि आप पीछे हो जाएं, लेकिन ये आप सब लोगों का मां के लिए प्यार है, मेरे लिए प्यार है, पर हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है, बच्चों का, बुजुर्गों का, क्योंकि जीवन से बढ़कर कुछ भी नहीं है। हमें इसका बहुत ध्यान रखना है कि कभी किसी का जीवन खतरे में न ना पड़े। जब देवी मां हमें दोबारा बुलाएंगी, तो हम फिर से आएंगे।”

इसके बाद उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, ”मैं बहुत दुखी हूं, क्योंकि ऐसा कभी होना नहीं चाहिए था। मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। प्रबंधन को आगे से बहुत सतर्क रहना होगा।”

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी