बदरुद्दीन अजमल धुबरी में हारेंगे लोकसभा चुनाव : असम कांग्रेस प्रमुख

0
22

गुवाहाटी, 10 मई (आईएएनएस)। असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने शुक्रवार को दावा किया कि एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल इस बार धुबरी लोकसभा सीट से चुनाव हारेंगे।

बोरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “बदरुद्दीन अजमल अच्छी तरह से जानते हैं कि धुबरी के लोग उनके साथ नहीं थे। वह इस बार निश्चित रूप से चुनाव हारेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।”

सामागुरी से कांग्रेस विधायक और पूर्व राज्य मंत्री रकीबुल हुसैन धुबरी संसदीय क्षेत्र से अजमल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार थे। राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने धुबरी में हुसैन और अजमल के बीच कड़े मुकाबले की भविष्यवाणी की है। एआईयूडीएफ प्रमुख को फिर से सीट जीतना मुश्किल हो सकता है।

बोरा ने यह बताने से इनकार किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस असम में कितनी सीटें जीतेेेगी।

उन्होंने कहा,” हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, हालांकि, लोकतंत्र में हमें हमेशा जनादेश का सम्मान करना चाहिए।”

असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि भाजपा को विपक्ष को जीत या हार का प्रमाणपत्र नहीं देना चाहिए।