बेंगलुरु: मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ले जाया जा रहा एक वायाडक्ट ऑटोरिक्शा पर गिरा, चालक की मौत

0
4

बेंगलुरु, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेंगलुरु में नम्मा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ले जाए जा रहे एक वायाडक्ट (पुल का हिस्सा) के ऑटोरिक्शा पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यह हादसा मंगलवार आधी रात को येलहंका के पास कोगिलु क्रॉस पर हुआ। पुलिस के अनुसार, मेट्रो निर्माण के लिए ले जाया जा रहा वायाडक्ट ट्रक से ऑटोरिक्शा पर गिर गया, जिससे ऑटो चालक कासिम साब की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब हेगड़े नगर निवासी कासिम एक यात्री को लेकर नागवारा जा रहा था। यात्री किसी तरह बच गया।

पुलिस के अनुसार, वायाडक्ट को 18-पहिया ट्रक पर एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के लिए ले जाया जा रहा था। कोगिलु क्रॉस पर मुड़ते समय ट्रक का ट्रेलर केबिन से अलग हो गया, जिसके कारण वायाडक्ट सड़क पर गिर गया।

दुर्भाग्य से, वायाडक्ट दो हिस्सों में टूटकर ऑटोरिक्शा पर गिर गया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि यात्री दुर्घटना से कुछ ही देर पहले ऑटोरिक्शा से उतरा था। हालांकि, कासिम ऑटोरिक्शा में था और वायाडक्ट के नीचे दब गया। ऑटो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के बाद घटनास्थल से ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना के तुरंत बाद, आस-पास के लोग और स्थानीय निवासी पीड़ित की मदद के लिए दौड़े। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन विशाल वायाडक्ट को हटाने के लिए क्रेन की जरूरत पड़ी।

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोग क्रेन के आने में देरी से नाराज हो गए। उन्होंने कथित तौर पर पुलिस और अन्य अधिकारियों से सवाल किए। कुछ निवासियों ने पत्थरबाजी भी की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और क्रेन के आने के बाद वायाडक्ट को हटाया। कासिम के शव बरामद किया गया।

स्थानीय निवासियों ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के प्रति नाराजगी जताई और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि 10 जनवरी 2023 को बेंगलुरु के एचबीआर लेआउट में एक निर्माणाधीन मेट्रो का खंभा टूटकर बाइक पर यात्रा कर रहे एक परिवार के चार सदस्यों पर गिर गया था। इस हादसे में एक महिला तकनीशियन और उसके बच्चे की मौत हो गई थी।