तीसरी तिमाही में बीएचईएल को 163 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

0
29

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 163 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा दर्ज किया।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान परिचालन से सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 4.5 प्रतिशत बढ़कर 5,504 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 5,264 करोड़ रुपए था।

बीएचईएल ने 2022-2023 की चौथी तिमाही में अपने तिमाही लाभ में गिरावट दर्ज की थी और तब से हर तिमाही में घाटा हुआ है। यह स्टील, तांबा और रबर जैसे प्रमुख कच्चे माल की उच्च लागत से जूझ रही है।

हाल के महीनों में तीनों वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं।