सीएम ममता बनर्जी से जनता का उठा भरोसा, बंगाल में खिलेगा कमल: डॉ. प्रेम कुमार

0
8

पटना, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के एक महीने से अधिक समय बाद भी राज्य में जश्न जारी है। शनिवार को बेगूसराय जिले में विजयोत्सव मनाया गया, जहां वरिष्ठ भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाच-गाने के साथ एनडीए की शानदार जीत का जश्न मनाया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार कार्यक्रम में शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने लोकप्रिय भोजपुरी गीत ‘जोड़ी मोदी नीतीश के हिट हो गई’ पर रुमाल लहराया।

वरिष्ठ नेताओं के शामिल होते ही मंच के पास बैठे पार्टी कार्यकर्ता भी रुमाल लहराने और नाचने लगे, जिससे पूरा माहौल उत्सव में बदल गया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा की चुनावी सफलता बिहार से निकलकर दूसरे राज्यों तक पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पर जनता का भरोसा कम हो रहा है और आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वहां भाजपा की सरकार बनेगी।

पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर टिप्पणी करते हुए डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आगामी चुनावों के दौरान चुनाव आयोग अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालेगा।

डॉ. प्रेम कुमार ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की कथित घटनाओं पर भी बात की और उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करना बांग्लादेश सरकार का संवैधानिक और नैतिक दायित्व है।

अध्यक्ष ने आगे कहा कि हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा ने पूरे भारत में सनातन धर्म के अनुयायियों को आक्रोशित कर दिया है और उन्होंने बांग्लादेश सरकार से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने का आग्रह किया।

यह समारोह हर्ष गार्डन परिसर में तेघरा विधायक रजनीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित एक अभिनंदन और कार्यकर्ता सम्मान समारोह के साथ हुआ।

कार्यक्रम के आयोजन में तेघरा विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं और उन्होंने तेघरा विधानसभा क्षेत्र के विकास में उनकी भूमिका की सराहना की।

उन्होंने कहा कि तेघरा के विकास में हमारे कार्यकर्ताओं का समर्पण अतुलनीय है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें, बिजली और रोजगार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं रहेंगी और उन्होंने तेघरा को एक आदर्श निर्वाचन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।