कर्नाटक उपचुनाव : जनता कांग्रेस के कुशासन का देगी करारा जवाब- बसवराज बोम्मई

0
29

बेंगलुरु, 26 अक्टूबर (आईएएनएस) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि लोग तीन विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को उसके ‘कुशासन’ के लिए करारा जवाब देंगे।

शनिवार को शिगगांव में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सपना देख रही है कि उसकी गारंटी योजनाएं सफल होंगी, लेकिन, यह सच नहीं होगा।

बोम्मई के बेटे भरत बोम्मई 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में शिगगांव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

बोम्मई ने कहा, “जिस तरह लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था, उसी तरह का समर्थन उन्हें मिलेगा और पार्टी कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

कर्नाटक के आवास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमीर अहमद की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने इसे “हास्यास्पद और सच्चाई से बहुत दूर” बताया।

जमीर अहमद ने कहा था कि बसवराज बोम्मई ने शिगगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं की।

मंत्री ने आगे कहा कि अगर बोम्मई यह साबित करने में सक्षम हो गए कि वह जिस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके विकास के बारे में चिंतित हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।